Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमित शाह ने दिल्ली सरकार और पुलिस के साथ की बैठक, महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जोर, जानें क्या निर्देश दिया

Varta24 Desk
28 Feb 2025 11:04 PM IST
अमित शाह ने दिल्ली सरकार और पुलिस के साथ की बैठक, महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जोर, जानें क्या निर्देश दिया
x

नई दिल्ली। दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद और दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। बैठक में महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर खास चर्चा की गई। इस दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर सड़कों की समस्या पर भी चर्चा की गई।

बता दें इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हर व्यक्ति को सुरक्षा महसूस होनी चाहिए और इसके लिए पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपनी ड्यूटी में कोई लापरवाही ना बरतें।

गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना स्तर पर जिला समितियों के गठन पर चर्चा

दरअसल इस बैठक के बारे में सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि डबल इंजन की सरकार जैसा दूसरे राज्यों में काम कर रही है, अब दिल्ली में भी उसका प्रभाव दिखेगा। उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी दिल्ली में छोटे-छोटे मुद्दों पर केंद्र सरकार ने जानकारी मांगी, उस वक़्त की सरकार ने सहयोग नहीं किया।

हालांकि सीएम ने ट्रैफिक जाम, जलभराव और टूटी सड़कों जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की और इन समस्याओं के समाधान पर जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय गैंग के कारण दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को दिक्कत होने के बारे में भी चर्चा हुई।

महिला सुरक्षा, शांति समितियों और थाना स्तर पर जिला समितियों के गठन पर भी चर्चा की है। पुलिस आउटफिट बनाने, पीडब्ल्यूडी के मुद्दों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विषयों पर भी विस्तृत विमर्श हुआ। दिल्ली वासियों को 100 प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समन्वय से काम किया जाएगा और मासिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।

Next Story