Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिका का ऐलान, ड्रैगन होगा परेशान! जवाबी तौर पर चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका

Aryan
9 April 2025 11:56 AM IST
अमेरिका का ऐलान, ड्रैगन होगा परेशान! जवाबी तौर पर चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका
x
अमेरिका ने चीन को जवाबी तौर पर टैरिफ को बढ़ाकर 104 फीसदी तक लगाने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। पिछले दिनों अमेरिका ने कई देशों के ऊपर टैरिफ लगाया था। जिनमें भारत और चीन भी शामिल थे। चीन ने इस फैसले से नाराजगी व्यक्त की थी। जिसके बाद चीन ने अमेरिका को धमकियां दी थी।इससे दोनों देशों के बीच टैरिफ के मुद्दे पर अधिक तनाव बढ़ गया । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका में आयातित सभी चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34% टैरिफ की घोषणा की थी।

इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया। अमेरिका ने अब चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का बड़ा ऐलान किया है। अमेरिका ने चीन को जवाबी तौर पर टैरिफ को बढ़ाकर 104 फीसदी तक लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि नई टैरिफ दरें आज रात 12.01 बजे (अमेरिकी समयानुसार) से लागू होंगी।

क्या था टैरिफ विवाद

टैरिफ विवाद को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव ने नए सुर पकड़ लिए हैं। अमेरिका ने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया था।

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को धमकी दी थी कि अगर चीन कल, 8 अप्रैल, 2025 तक अपने पहले से ही दीर्घकालिक व्यापार दुरुपयोगों से ऊपर 34% की वृद्धि को वापस नहीं लेता है, तो अमेरिका चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा,

जो 9 अप्रैल से प्रभावी होगा। इसके अतिरिक्त चीन के साथ सभी वार्ताएं भी रद्द कर दी जाएंगी।

चीन का जवाब या गलती

अमेरिका की टैरिफ का जवाब देते हुए चीन ने भी अमेरिका के ऊपर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था। चीन ने धमकी दी थी कि अमेरिका की ओर से चीन पर तथाकथित जवाबी टैरिफ लगाना पूरी तरह से निराधार और एकतरफा उकसावे वाला व्यवहार है। इस वजह से हमने भी जवाबी टैरिफ लगाया है।

आगे भी और टैरिफ लगाए जा सकते हैं। चीन ने कहा था कि हमारे प्रतिक्रियात्मक उपाय उसकी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने के लिए हैं। चीन पर टैरिफ बढ़ाने की अमेरिकी धमकी एक गलती के ऊपर की गई एक और गलती जैसा लगता है।

इससे एक बार फिर अमेरिका का ब्लैकमेलिंग वाला व्यवहार उजागर हो गया है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। दोनों देश आपसी मतभेद को और बढ़ावा दे रहे हैं।

किस देश पर कितना टैरिफ

दो अप्रैल को अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही वियतनाम पर 46 %, चीन पर 34 %, ताइवान पर 32 %, दक्षिण कोरिया पर 25 %, जापान पर 24 % और यूरोपीय यूनियन पर 20 % टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने कहा कि ये देश हम पर बहुत अधिक टैरिफ लगाते हैं, इस वजह से हम उन पर जवाबी टैरिफ लगा रहे हैं। इसके बाद से भारत समेत तमाम देशों में महंगाई और मंदी को लेकर आशंकाएं पनपनें लगी। अमेरिका भी कोई इससे अलग नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव अमेरिका पर भी पड़ेगा।

Next Story