
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Ambedkar Jayanti: संसद...
Ambedkar Jayanti: संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में साथ नजर आए राहुल गांधी और सीएम रेखा गुप्ता, देंखे वीडियो

नई दिल्ली। अंबेडकर जयंती के अवसर पर संसद भवन परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इस इसमें कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को उम्मीद नहीं था। अब दो दिग्गज नेता का वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साथ बैठे नजर आए। वहीं इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से अभिवादन हुआ और दोनो नेता को बात करते हुए भी देखा गया जबकि इस कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। हालांकि आमतौर पर सीएम रेखा गुप्ता को कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष कते हुए देखा जाता है।
दरअसल, मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, राहुल गांधी और अन्य सांसद भी उपस्थित थे। पीएम मोदी और सोनिया गांधी की मुलाकात भी संसद भवन परिसर में हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।