Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सभी बाबा खुले में पीते हैं, फिर सभी को पकड़ो...जानें यह बात आईआईटी बाबा ने पुलिस से किस हालत में कही ?

Varta24 Desk
3 March 2025 5:12 PM IST
सभी बाबा खुले में पीते हैं, फिर सभी को पकड़ो...जानें यह बात आईआईटी बाबा ने पुलिस से किस हालत में कही ?
x

जयपुर। महाकुंभ से वायरल हुए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह की मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल जयपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया है।

वहीं पुलिस ने बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया गया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है। दरअसल,आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि होटल में पुलिस आ गई है। मैंने सामान पैक कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है जबकि वीडियो के कैप्शन के साथ बाबा ने लिखा, हमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो केस के खिलाफ लड़ सकें।

महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं

अभय सिंह ने कहा कि महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा पीते हैं। उनके ऊपर पुलिस केस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ये गैरकानूनी है। साधुओं ने ओपन में पीया है, सभी के सामने प्रूफ है फिर सभी को पकड़ो।

आईआईटी बाबा ने आगे कहा, पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नहीं है। बोलने से क्या होता है कि हम साथ हैं। सब नौटंकी है। दरअसल, पिछले दिनों बाबा ने दावा किया था कि उनके साथ एक न्यूज़ चैनल में गेस्ट ने मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Next Story