
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ऑल इंडिया मुस्लिम...
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का किया ऐलान, पटना में प्रदर्शन में राजद ने दिया साथ

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। वहीं आज पटना में मुसलमानों ने विशाल प्रदर्शन किया है, जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं। सइस मुद्दे पर आज संसद में भी हंगामा होने के आसार हैं।
देश के मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे
वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ के नाम पर राजनीति कर रहा है। वे देश के मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जेपीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार संशोधित कानून लाने जा रही है। अभी कानून आया भी नहीं है और पहले ही सोची समझी रणनीति के तहत इसका विरोध हो रहा है।
वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक राजनीति तेज हो गई है। वहीं पटना में वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन कर रहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों का साथ देने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो
तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव आपका साथ देने और आपको मजबूत करने आए हैं। हमने संसद, विधानसभा और विधान परिषद में इस असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है। आज हमने स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की है, लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया। हम आपको बताना चाहते हैं कि हम इस मुद्दे पर आपके साथ खड़े हैं। हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो।