Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

करीना की राह पर चली भाभी आलिया, राहा को लेकर लिया यह फैसला

Varta24 Desk
1 March 2025 5:41 PM IST
करीना की राह पर चली भाभी आलिया, राहा को लेकर लिया यह फैसला
x

मुंबई। सैफ अली खान के साथ हुए हादसे के बाद करीना ने सिक्योरिटी को देखते हुए एक फैसला लिया था। वहीं करीना की तरह आलिया भट्ट भी उनकी राह पर चली है। दरअसल, करीना ने पैपराजी से जेह और तैमूर की फोटोज क्विक करने से मना कर दिया था। इस फैसले के पीछे की वजह बच्चों की सिक्योरिटी से जुड़ा है। वहीं आलिया ने बेबी राहा के लिए बड़ा फैसला लिया है। आलिया के इस फैसले से फैंस सोशल मीडिया पर राहा की फोटो देखने के लिए तरस जाएंगे।

आलिया ने इंस्टाग्राम से राहा की फोटोज की डिलीट

दरअसल, आलिया भट्ट ने राहा के साथ सोशल मीडिया पर जो भी ऐसी फोटो शेयर की थी उसे डिलीट कर दिया है। अब आलिया के इंस्टाग्राम पर राहा की चंद फोटोज ही देखने को मिलेंगी जिसमें राहा का फेस नहीं दिख रहा है। आलिया के इस फैसले के बाद फैंस शॉक्ड है।

आलिया के इस अचानक लिए गए फैसले को फैंस राहा की सिक्योरिटी से कनेक्ट करके देख रहे है। करीना के घर चोर घुस आया था। जो बच्चों पर हमला करने वाला था। उन्हें बचाते हुए सैफ पर अटैकर ने हमला कर दिया था और वो घायल हो गए थे। जिसके बाद से करीना ने बच्चों की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर जेह और तैमूर की फोटोज क्लिक नहीं करने की पैप्स से रिक्वेस्ट की थी।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आलिया को देखते ही पैप्स फोटो क्लिक करने लगे। तभी आलिया ने पैप्स से दो मिनट के लिए कैमरा बंद करने को कहा था। इसके बाद फोटोज क्लिक करवाई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया ने पैपराजी से राहा की फोटोज क्लिक करने से मना करना सकता है।

Next Story