Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश का बड़ा ऐलान, कहा- 2027 का चुनाव साथ लड़ेंगे, जानें और क्या कुछ बोले

Varta24Bureau
20 April 2025 8:12 PM IST
इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश का बड़ा ऐलान, कहा- 2027 का चुनाव साथ लड़ेंगे, जानें और क्या कुछ बोले
x
अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए भू-माफिया होने के आरोप

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा की है कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तक इंडिया गठबंधन जारी रहेगा और वह साथ में चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश ने वक्फ को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह भू-माफिया पार्टी है।

गठबंधन को लेकर बड़ी घोषणा

रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह साफ कर दिया है कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव तक इंडिया गठबंधन कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, जहां सबको न्याय मिलेगा।

वक्फ कानून पर भी बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए कि बीजेपी ने वक्फ कानून लाकर जमीन हड़पने की तैयारी कर ली है। जहां भी जमीन दिखती है, बीजेपी कब्जा कर लेती है। यह पार्टी भू-माफिया बन गई है।

अखिलेश ने आगे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से मोदी सरकार ने लोगों से उनके पैसे छीन लिए। साथ ही आरक्षण के अधिकारों को घटाया गया।

महाकुंभ को लेकर भी लगाए बीजेपी पर आरोप

इसके अलावा अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का प्रबंधन अच्छे से नहीं हुआ, जिसकी जांच होनी चाहिए। महाकुंभ में मृतकों की संख्या को लेकर योगी सरकार ने झूठ बोला है और सरकार ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी करने में भी असफल रही थी।

Next Story