
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अखिलेश यादव पहुंचे...
अखिलेश यादव पहुंचे रामजी सुमन से मिलने...क्या कोई हंगामा होगा ? जानें इस पर क्या बोले अखिलेश

आगरा। सपा नेता रामजी सुमन के राणा सांगा पर बयान देने के बाद से ही यूपी में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामजी सुमन और उनके परिवार से मिलने आगरा पहुंचे हैं। वहीं अखिलेश के रामजी सुमन के घर जाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई अनहोनी ना हो।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
दरअसल, राणा सांगा पर दिए बयान के बाद रामजीलाल सुमन का विरोध हो रहा है। वहीं बाद में 14 अप्रैल को फिर से रामजीलाल सुमन ने करणी सेना को चेतावनी देते हुए दो-दो हाथ करने की बात कही थी। जिसके बाद अब अखिलेश यादव आगरा पहुंच रहे हैं और अब कहा जा रहा है कि आगे की रणनीति पर बात की जाएगी। रामजीलाल सुमन के घर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है।
ये एक सोची समझी चाल है-अखिलेश यादव
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय सांसद सुमन के यहां आने का फैसला लिया, तभी साफ किया कोई प्रदर्शन नहीं करना है। कोई ताकत नहीं दिखाई है। अपनी पार्टी के नेता के घर जाना है, जो जा रहा हूं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सपा के राज्यसभा सांसद राजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा कि ये पीडीए को डराने की कोशिश की गई है। सांसद के आवास पर अचानक हमला नहीं हुआ। ये हमला साजिश के तहत हुआ है। ये एक सोची समझी चाल है। हमलावरों का इरादा जान लेने का था। दलितों-अल्पसंख्यकों को डराने की पूरी कोशिश की गई।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए
अखिलेश के आने से पहले ही किसी तरह के उपद्रव की आशंका को देखते हुए हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने कोई हंगामा किया तो उनसे निपटने के लिए भी रणनीति तैयार की गई।