
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सपा सांसद के घर करणी...
सपा सांसद के घर करणी सेना के हमले को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम से तुरंत कार्रवाई की मांग की, यह बोलकर कसा तंज

राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी के चलते सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने हमला कर दिया था। अब इसे लेकर अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
अखिलेश ने की देषियों को दंडित करने की मांग
सपा सांसद के घर हमले की घटना की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आगरा में मुख्यमंत्री जी के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर ज़ीरो टॉलरेंस तो ज़ीरो होना ही है।”
अखिलेश ने आगे लिखा, “क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को Ai से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ़ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है।”