Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अखिलेश ने महाकुंभ से कर दी बजट की तुलना! कहा-बजट के आंकड़ों से ज्यादा कुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण

Nandani Shukla
1 Feb 2025 2:02 PM IST
अखिलेश ने महाकुंभ से कर दी बजट की तुलना! कहा-बजट के आंकड़ों से ज्यादा कुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण
x

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने (महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी। जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई। जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की ? ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यदि सरकार महाकुंभ के आयोजन के लिए उचित तैयारी नहीं कर सकती, तो बजट में जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं, वे भी झूठे हैं। उनका कहना था कि अगर सरकार इतने बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का सही तरीके से संचालन नहीं कर सकती, तो उस सरकार पर विश्वास नहीं किया जा सकता जो जनता की वास्तविक जरूरतों को नहीं समझ पाती और बजट में अपनी योजनाओं को लागू करने में असफल रहती है।

Next Story