Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Akhilesh Yadav: नेशनल हेराल्ड मामले में अखिलेश का कांग्रेस पर तंज, कहा- ईडी को ही खत्म कर देना चाहिए

Varta24Bureau
16 April 2025 3:18 PM IST
Akhilesh Yadav: नेशनल हेराल्ड मामले में अखिलेश का कांग्रेस पर तंज, कहा- ईडी को ही खत्म कर देना चाहिए
x
अखिलेश यादव बोले- कांग्रेस ने ईडी बनाई थी, अब कांग्रेस के लिए ही मुश्किल

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे हैं। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और अब ईडी की वजह से कांग्रेस को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अखिलेश ने प्रवर्तन निदेशालय को खत्म करने की भी मांग कर दी है।

क्या बोले अखिलेश यादव?

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा है कि ईडी का कानून कांग्रेस ने ही बनाया था। उस समय कई दलों ने इसका विरोध करते हुए उनसे कहा था कि इससे भविष्य में आपको भी परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का कोई भी नेता, जो बीजेपी के खिलाफ था, वह ईडी से बच नहीं पाया।

अखिलेश ने आगे कहा कि ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए। मैं कांग्रेस पार्टी से कहूंगा कि वह कहें कि ईडी जैसा विभाग ही खत्म होना चाहिए।

ओडिशा में भी पार्टी बने

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ओडिशा आने पर कहा कि वैसे तो ओडिशा कई बार आ चुका हूं, लेकिन इधर पहली बार आया हूं। समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी की ओडिशा में भी पार्टी बने और आगे बढ़े।

Next Story