
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राजद विधायक रीतलाल...
राजद विधायक रीतलाल यादव के घर से मिली एके-56, 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी चला रहे सर्च ऑपरेशन, लालू यादव के हैं करीबी

पटना। बिहार के दानापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव के घर से एके-56 मिली है। ये खबर चर्चा का विषय बनी है, क्योंकि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एक विधायक के घर से एके-56 मिलना बड़ा मामला हो सकता है। इस सर्च ऑपरेशन में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं।
लालू यादव के करीबी हैं विधायक रीतलाल
दानापुर विधायक रीतलाल यादव बिहार के दबंग नेता माने जाते हैं। आज यानी शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ विधायक के घर छापेमारी की, जिसमें एक एके-56 बरामद की गई। जानकारी के मुताबिक विधायक रीतलाल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं। बता दें यह सर्च ऑपरेशन विधायक रीतलाल यादव के पटना स्थित निवास के अलावा बिहटा और अभियंता नगर में उनके अन्य ठिकानों पर भी चल रहा है।
रीतलाल यादव ने दी प्रतिक्रिया
छापेमारी के चलते विधायक रीतलाल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने कहा कि उनके घर चुनाव से पहले एक-डेढ हजार पुलिसकर्मी छापेमारी करने पहुंचे हैं। उनके पास न तो कोई वारंट है और न ही उन्होंने कुछ बताया। रीतलाल यादव ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस बिना किसी वजह के उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रही है। उन्होंने परिवार की महिलाओं को भी तंग करने के आरोप लगाए हैं।