Begin typing your search above and press return to search.

- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अजिंक्य रहाणे बने...
मुख्य समाचार
अजिंक्य रहाणे बने केकेआर के कप्तान, वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी
Tripada Dwivedi
3 March 2025 4:37 PM IST

x
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान घोषित किया।
घोषणा करते हुए केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि हमें अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी और परिपक्व नेता को पाकर खुशी है। वहीं, वेंकटेश अय्यर लंबे समय से केकेआर के फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के बेहतरीन गुण हैं। हमें विश्वास है कि यह जोड़ी खिताब बचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
रहाणे ने नई जिम्मेदारी मिलने पर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि केकेआर का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक संतुलित और शानदार टीम है। मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं और खिताब की रक्षा करने के लिए उत्साहित हूं।
Next Story