Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्विगी और श्रम मंत्रालय के बीच समझौता, गिग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में खुलेंगी 12 लाख नौकरियां

Varta24 Desk
16 April 2025 7:30 PM IST
स्विगी और श्रम मंत्रालय के बीच समझौता, गिग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में खुलेंगी 12 लाख नौकरियां
x

नई दिल्ली (शुभांगी)। देश में गिग और प्लेटफॉर्म आधारित रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य अगले 2 से 3 वर्षों में 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना है। यह समझौता राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल के माध्यम से लागू किया जाएगा।

यह समझौता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की उपस्थिति में मंगलवार को संपन्न हुआ।

गिग अर्थव्यवस्था में बड़ा विस्तार

समझौते पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि “राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल एक सशक्त मंच है जो देशभर के नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ता है। 31 जनवरी 2025 तक इस पोर्टल पर 1.25 करोड़ से अधिक सक्रिय नौकरी तलाशने वाले और 40 लाख से ज्यादा पंजीकृत नियोक्ता हैं।”

उन्होंने कहा कि स्विगी के साथ यह साझेदारी गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में इस पोर्टल की पहुंच को और मजबूत बनाएगी, जिससे देश के युवाओं को लचीले और स्थान-आधारित रोजगार विकल्प मिल सकेंगे।

स्विगी देगा वास्तविक समय में नौकरी के अवसर

इस सहयोग के तहत, स्विगी अपने गिग और लॉजिस्टिक्स संबंधित रोजगार के अवसर – जैसे डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट रोल्स, को NCS पोर्टल पर लिस्ट करेगा। यह रियल-टाइम इंटीग्रेशन नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए सत्यापित और समय पर रोजगार के अवसरों को अधिक सुलभ बनाएगा।

स्विगी नियमित रूप से इन नौकरियों को पोर्टल पर पोस्ट करेगा और इसके माध्यम से सीधे भर्ती प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

युवाओं को मिलेगा लाभ

इस साझेदारी से स्विगी को एक विविध, प्रशिक्षित और जॉब-रेडी प्रतिभा समूह तक पहुंच मिलेगी, वहीं देश के लाखों नौकरी चाहने वालों को बेहतर और भरोसेमंद नौकरियों तक पहुंच प्राप्त होगी।

Next Story