Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यू पी गेट के बाद अब तिगरी गोल चक्कर पर बनेगा गाजियाबाद का भव्य प्रवेश द्वार, महापौर ने किया शिलान्यास

Neeraj Jha
5 April 2025 7:01 PM IST
यू पी गेट के बाद अब तिगरी गोल चक्कर पर बनेगा गाजियाबाद का भव्य प्रवेश द्वार, महापौर ने किया शिलान्यास
x

गाजियाबाद। नोएडा से तिगरी गोल चक्कर होते हुए विजय नगर गाजियाबाद में प्रवेश करते हैं जिससे लोगो को गाजियाबाद में प्रवेश का पता नही चलता है। इसी क्रम में एक द्वार का कार्य यू पी गेट पर चल रहा है और ऐसे ही आज तिगरी गोल चक्कर पर एक प्रवेश द्वार निर्माण का शिलान्यास महापौर सुनीता दयाल के द्वारा किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष हेमराज माहौर, अवर अभियंता एस के सरोज उपस्थित रहे।

चुनाव के बाद से ही महापौर सुनीता दयाल ने शहर के मुख्य प्रवेश पर द्वार बनवाने की प्लानिंग की हुई थी। जिसके लिए यू पी गेट पर प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्व में ही शुरू हो गया था और आज तिगरी पर प्रवेश का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 28 लाख है।

महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि हमारे शहर के बाहरी हाइवे से लोग निकल जाते हैं और गाजियाबाद का पता भी नहीं चलता है। यह प्रवेश द्वार बनाये जाने से शहर की जानकारी होगी और शहर की सुंदरता बढ़ेगी। यह द्वार शहर की पहचान बनेंगे और इनका रूप भी भव्य होगा। जिसको देख कर अन्य शहरवासी भी प्रेरणा लेकर अपने शहर में इसी मॉडल के द्वार बनाएंगे। इस द्वार में ढोलपुरी पत्थर, रंग बिरंगी लाईट, आस पास हरियाली से साज सज्जा की जाएगी जो दूर से ही लोगो को आकर्षित करेगी।

Next Story