
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पहलगाम आतंकी हमले के...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर सतर्कता, चारधाम यात्रा को लेकर विशेष चेकिंग जारी

देहरादून। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा चारधाम यात्रा के मद्देनजर खुफिया तंत्र को अति सक्रिय होने के लिए कहा गया है। पुलिस ने रातभर चेकिंग के बाद दिन में भी बॉर्डर क्षेत्रों में चेकिंग जारी रखी।
30 अप्रैल से शुरु होगी चारधाम यात्रा
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इसके लिए सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। हर साल चारधाम यात्रा और धार्मिक आयोजनों को लेकर विभिन्न माध्यमों से धमकियों की बात भी सामने आती है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आंतकी हमले ने सुरक्षा का अलर्ट दे दिया है। ऐसे में पुलिस और खुफिया तंत्र यहां पर अतिरिक्त सतर्कता बरतती है। इसके लिए खुफिया तंत्र को अति सक्रियता से काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ताकि किसी भी तरह का खतरा ना पनप पाए। इसके अलावा सीमावर्ती राज्यों से भी सूचनाओं के आदान प्रदान को लगातार करने के निर्देश दिए गए हैं।
कई जगहों पर लाखों की तादाद में आते है सैलानी
बता दें कि चारधाम के अलावा देहरादून, मसूरी, टिहरी, नैनीताल आदि जगहों पर लाखों की तादाद में सैलानी आते हैं। इनकी सुरक्षा में भी कोई चूक न हो इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इंटेलीजेंस को राष्ट्रीय एजेंसियों के लगातार संपर्क में रहने के लिए भी कहा गया है। राज्य में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता की जाएगी। बता दें कि समय-समय पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन, देहरादून के विभिन्न सैन्य संस्थान, टिहरी बांध आदि पर हमले की धमकियां मिलती हैं। इन्हें गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई भी करती है।