
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पहलगाम हमले के बाद...
पहलगाम हमले के बाद बैठकों का दौर जारी, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, शिवसेना (यूबीटी) नहीं शामिल होगी, जानें क्यों

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बैठकों का दौर जारी है। इस हमले को लेकर रॉ और आईबी चीफ की गृह सचिव के साथ हाई-लेवल मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में हमले और आंतरिक सुरक्षा को लेकर अहम चर्चा हुई। इसके अलावा दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है। वहीं सरकार ने हमले के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कई नेता शामिल
बता दें कि कांग्रेस की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद हैं। वहीं दिल्ली में चल रही कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस नेताओं ने एक मिनट का मौन रखा।
वहीं इस हमले के विरोध में पाकिस्तान उच्चायोग के पास तीन मूर्ति चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पाकिस्तान से ऐसा बदला लिया जाएगा कि वो कभी नहीं भूलेगा।
हिंदू नागरिकों को जानबूझकर बनाया निशाना
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस गहन दुख की घड़ी में उनके साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ी है। पाकिस्तान द्वारा रची गई यह कायरतापूर्ण और सुनियोजित आतंकी हमला हमारे गणतंत्र के मूल्यों पर सीधा हमला है। हिंदू नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना देश भर में भावनाओं को भड़काने की एक सुनियोजित साजिश थी। हम इस गंभीर उकसावे के बावजूद शांति बनाए रखने की अपील करते हैं और संकट की इस घड़ी में अपनी सामूहिक ताकत को दोहराते हैं।
सर्वदलीय बैठक में शिवसेना नहीं होगी शामिल
बता दें कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) नहीं शामिल होगी। शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने इस बैठक को लेकर कहा कि आज की सर्वदलीय बैठक के बारे में आपका संदेश प्राप्त हुआ, लेकिन आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि मैं अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस कायरतापूर्ण, नृशंस हमले का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार के निर्णयों और कार्रवाई के साथ दृढ़ता से खड़े हैं।