
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीलमपुर में नाबालिग की...
सीलमपुर में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों ने लगाया जाम, इलाके में पर्चे चिपकाकर लिखा- हिंदू पलायन कर रहा है, मदद करो योगी

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, देर रात से मृतक के परिजनों और स्थानेय लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। हालात को देखते हुए क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-बलॉक में रहने वाले एक 17 वर्षीय लड़के की गुरुवार देर शाम बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत कुणाल को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए क्राइम टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित गवाहों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद मृतक कुणाल के परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। साथ ही लोगों ने पीएम मोदी, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है।
इसके अलावा लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन के चलते हिंदुओं के पलायन के भी पोस्टर लगा दिए हैं। लोगों ने हाथ से पर्चों पर लिखकर, इन्हें पूरे मोहल्ले में चिपका दिया है। पर्चे पर लिखा है कि हिंदू पलायन कर रहा है, मदद करो योगी।