Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

होली के अवकाश के बाद बजट सत्र की कार्यवाही संसद में शुरू होगी, हंगामे का आसार!

Aryan
17 March 2025 10:07 AM IST
होली के अवकाश के बाद बजट सत्र की कार्यवाही संसद में शुरू होगी, हंगामे का आसार!
x

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र की कार्यवाही अब फिर से शुरू होगी। होली को लेकर अवकाश के चलते बजट सत्र की कार्यवाही रोकी की गई थी। बजट सत्र के दौरान आज लोकसभा में कई अहम प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिनमें विभिन्न स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भी शामिल हैं।

संसद में आज भी हंगामे के आसार, लोकसभा में स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट्स पर चर्चा होगी। भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद विरेंद्र सिंह रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे। साथ ही सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की स्टैंडिंग कमेटी भी आज अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर सकती है।

12 मार्च को राज्य सभा में कांग्रेस अध्यक्ष और मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर खासा हंगामा हुआ था। ऐसे में आज भी उस पर हंगामा हो सकता है। लोकसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की डीएमके सांसदों पर की गई टिप्पणी पर भी काफी बवाल हुआ था। ऐसे में नई शिक्षा नीति में तीन भाषा विवाद पर भी हंगामे के आसार हैं।

Next Story