Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

earthquake: म्यांमार में तबाही के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बैंकॉक में शहरी रेल प्रणाली बंद, झटकों के खतरे की चेतावनी

Varta24 Desk
28 March 2025 4:53 PM IST
earthquake: म्यांमार में तबाही के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, बैंकॉक में शहरी रेल प्रणाली बंद, झटकों के खतरे की चेतावनी
x
भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर +66 618819218 जारी किया है।

नई दिल्ली। म्यांमार में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके बैंकॉक और थाईलैंड के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के कारण सैकड़ों लोग बैंकॉक में हिलती इमारतों से बाहर निकल आए। बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर +66 618819218 जारी किया है। इस नंबर का उपयोग आपात स्थिति में किया जा सकता है।

अगले छह घंटों में भूकंप के बाद आने वाले झटकों के खतरे की चेतावनी

वहीं दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि थाई अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। अब तक किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

बता दें कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को अगले छह घंटों में भूकंप के बाद आने वाले झटकों के खतरे के बारे में चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मांडले, सागाइंग और शान राज्य के दक्षिण में एक होटल, पुल, नर्सरी स्कूल और अपार्टमेंट सहित कई इमारतें ढह गई।

बैंकॉक में शहरी रेल प्रणाली अस्थायी रूप से बंद

बैंकॉक के गवर्नर ने बताया कि पड़ोसी देश म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद थाईलैंड की राजधानी में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बैंकॉक में इमारतों को हुए नुकसान के बारे में 169 कॉल मिले हैं। बैंकॉक में शहरी रेल प्रणाली अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। हालांकि शनिवार को सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

Next Story