Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विवाद के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पीसीबी ने उठाया बड़ा कदम! कराची स्टेडियम में लहराया तिरंगा

Varta24 Desk
19 Feb 2025 11:01 AM IST
विवाद के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पीसीबी ने उठाया बड़ा कदम! कराची स्टेडियम में लहराया तिरंगा
x

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि पीसीबी ने कराची स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं लगाया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का आक्रोश फूट पड़ा था और लोगों का मानना था कि भले ही भारत वहां खेलने न गया हो,लेकिन नियम के तहत मेजबान देश को अपने स्टेडियम में आठों टीमों के झंडे लगाने थे। वहीं सोशल मीडिया पर कराची स्टेडियम का वीडियो वायरल हो गया था। हालांकि, अब मामला ठीक दिख रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि कराची के स्टेडियम में भारतीय तिरंगे को लगाया गया है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा सभी प्रतिभागी देशों के झंडे वहां होने चाहिए

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने भी अपने स्टेडियमों में भारतीय ध्वज फहराने से इनकार करने के पाकिस्तान के फैसले की आलोचना की थी। पीसीबी ने विवाद को खारिज करते हुए कहा था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सिर्फ पाकिस्तान में खेलने वाले देशों के झंडे स्टेडियमों में लगाए गए हैं। बता दें इस विवाद के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान बोर्ड को पहले पुष्टि करनी होगी कि शुरुआत में भारतीय ध्वज वहां था या नहीं। अगर ऐसा नहीं था, तो इसे रखा जाना चाहिए था। राजीव शुक्ला ने दिल्ली में रेस्तरां क्रिकेट लीग के मौके पर लाइवमिंट को बताया, सबसे पहले इस बात की पुष्टि की जानी चाहिए कि भारतीय ध्वज वहां था या नहीं। अगर यह नहीं था, तो इसे रखा जाना चाहिए था। सभी प्रतिभागी देशों के झंडे वहां होने चाहिए थे।

Next Story