Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोमनाथ दर्शन के बाद शेरों की दुनिया में गए पीएम मोदी, गिर में जंगल सफारी का इस तरह से लिया आनंद

Varta24 Desk
3 March 2025 12:03 PM IST
सोमनाथ दर्शन के बाद शेरों की दुनिया में गए पीएम मोदी, गिर में जंगल सफारी का इस तरह से लिया आनंद
x

जूनागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर जूनागढ़ गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया। वहीं इससे पहले पीएम ने सोमनाथ में दर्शन किया था। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे पहला ज्योतिर्लिंग है।

सिंह सदन से प्रधानमंत्री जंगल सफारी पर गए, उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में पीएम राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बता दें, एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। बैठक के बाद पीएम मोदी सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे।

पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का किया दौरा

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है। अभी एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में रहते हैं।

हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी ने रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का भी दौरा किया था। यह बचाव केंद्र बंदी हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित है। जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को शरण, पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

Next Story