Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राबड़ी के बाद अब लालू यादव की बारी, ईडी के सवालों का करेंगे सामना, तेजस्वी ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध

Varta24 Desk
19 March 2025 11:01 AM IST
राबड़ी के बाद अब लालू यादव की बारी, ईडी के सवालों का करेंगे सामना, तेजस्वी ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध
x

पटना। राजद सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिख रही है। दरअसल नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की टीम आज राजद सुप्रीमो से पूछताछ करेगी। उन्हें समन जारी कर ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि ईडी के सवालों का सामना करने लालू यादव ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं।

राबड़ी देवी से किए यह सवाल

हालांकि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और बेटे तेज प्रताप यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ थी। वहीं अधिकारियों ने राबड़ी देवी से कई महत्वपूर्ण सवाल किए। उनसे जो प्रमुख सवाल किया गया है। जिन व्यक्तियों से जमीन खरीदी गई, उन्हें वह कैसे जानती हैं और उनसे पहली बार कब मिली थीं? तेजस्वी यादव द्वारा दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में खरीदे गए बंगले के संबंध में भी सवाल पूछे गए।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला-तेजस्वी यादव

बता दें कि राबड़ी देवी से ईडी पूछताछ की पर तेजस्वी यादव ने कहा,जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ तब हमने कहा था कि अब भाजपा की A-Z जो भी टीमें हैं या IT सेल है, उनका काम केवल बिहार में है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं। जो बुलाता है हम जाते हैं। अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो मेरे पर एक केस होता क्या? राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुकदमा कराया जा रहा है। इससे हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है।

Next Story