
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पहलगाम अटैक के बाद...
पहलगाम अटैक के बाद सुरक्षा एजेंसी ने जांच शुरू की, अब चलेगा विशेष अभियान

नई दिल्ली। पहलगाम अटैक के बाद सुरक्षा एजेंसी ने जांच शुरू की, जल्द चलेगा विशेष अभियान। इस हमले के पीछे जिम्मेदार आतंकियों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। जम्मू कश्मीर में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है।
सोमवार तक अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध बायसरन घाटी के हरे-भरे मैदान मंगलवार दोपहर बाद खून से लाल हो गए। जगह-जगह निर्दोष लोगों के शव पड़े और बिलखते परिवार के सदस्य थे। इस खौफनाक मंजर ने 14 अप्रैल 2019 को हुए पुलवामा हमले के जख्मों को ताजा कर दिया, जहां आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। कुछ ऐसा ही आतंकियों ने पहलागम में किया, जहां पहले लोगों से उनका धर्म पूछा फिर आश्वस्त होने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बसराईं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई।