Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद, कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने की माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी! जानें क्या...

Varta24 Desk
29 March 2025 7:30 PM IST
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद, कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने की माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी! जानें क्या...
x

नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं है। जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था। इसी बीच एक और कॉमेडियन ने अपने घर में मिले टॉय को मां से जोड़ते हुए अश्लील टिप्पणी की है। ये कॉमेडियन हैं स्वाति सचदेवा, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपने नए स्टैंड अप कॉमेडी वीडियो को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

मेरी मां आजकल कूल बनने की कोशिश कर रही हैं

स्वाति ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज किया है। इसका नाम है 'फैमिली फर्स्ट'। वीडियो में स्वाति कहती हैं, मेरी मां आजकल कूल बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई जब उन्हें मेरा टॉय मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं और मुझसे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने के लिए कहा है।

कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने में व्यस्त

हालांकि इस वीडियो में स्वाति ने आगे कहा, मां से इसका नाम भी नहीं बोला जा रहा था। उन्हें लगा कि नाम बोलने से ही यह चालू हो जाएगा। वो गैजेट और खिलौना कहकर बुला रही थी। वहीं बाद में जब उन्होंने दबाव देकर पूछा तो मेरे मुंह से निकल गया कि यह पापा का है। फिर मां बोलीं, बकवास मत करो..मुझे उनकी पसंद पता है। अब सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि 20 मिनट के इस वीडियो में स्वाति ने मां और परिवार को लेकर कई अश्लील जोक किए हैं। जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

बता दें कि स्वाति सचदेवा की यह वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया लोग जमकर कॉमेडियन की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेशर्म स्वाति सचदेवा कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने में व्यस्त है। पैसे के लिए अपने जुनून में, वह अपने माता-पिता को भी नहीं बख्श रही है। बेशर्म।

Next Story