Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विवादित बयान देने के बाद भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस, जानें पूरा मामला

Aryan
23 March 2025 10:15 PM IST
विवादित बयान देने के बाद भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस, जानें पूरा मामला
x

लखनऊ। विवादित बयान देने के बाद लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर को प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से कारण बताओं नोटिस जारी हुआ। लोनी में कलश यात्रा के दौरान हुए हंगामा के बाद विधायक ने पार्टी को कटघरे में खड़ा किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए बयानों पर पार्टी ने संज्ञान लिया है।

यूपी बीजेपी चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है। आपके वक्तव्यों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र की प्राप्ति के सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।


बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा में हंगामा हो गया था। यात्रा से जुड़ा विवाद शुरू होने के बाद विधायक और लोनी पुलिस आमने-सामने आ गई। पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा को बिना अनुमति के निकाले जाने की बात कहते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की में विधायक के कपड़े फट गए। इसके बाद विधायक के कई बयान सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

Next Story