
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सिनेमाघर में पिटने के...
सिनेमाघर में पिटने के बाद 'इमरजेंसी' ओटीटी पर हुई मालामाल! जानें कंगना ने कैसे निकाली फिल्म की लागत

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज से पहले काफी कंट्रोवर्सी हुआ था। वहीं इस फिल्म को रिलीज कराने के लिए कंगना को काफी मशक्कत करना पड़ा था। हालांकि फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं इमरजेंसी सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन कंगना की ये फिल्म ओटीटी पर मोटी रकम वसूल की है।
60 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी फिल्म
दरअसल, सिनेमाघर में रिलीज के दो महीने बाद कंगना रनौत की इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की खास तारीफ नहीं हुई थी लेकिन कंगना को डिजिटल राइट्स के लिए अच्छी रकम मिल गई है। बता दें कि कुछ रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने कंगना की इमरजेंसी के डिजिटल राइट्स के लिए 80 करोड़ दिए हैं।
हालांकि इमरजेंसी की बात करें तो इसने इंडिया में सिर्फ 18.35 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म के बजट की बात करें तो ये 60 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी। वहीं कंगना ने डिजिटल राइट्स से ही फिल्म का पूरा बजट निकाल लिया है।