
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मायावती ने आकाश के...
मायावती ने आकाश के बाद, भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया, जानें क्या कहा ?

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्शन में है। पहले भतीजे और अब भाई को झटका दिया है। दरअसल मायावती ने आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है। मायावती ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया कि उनके भाई आनंद कुमार ने एक पद पर काम करने की इच्छा जताई थी। आनंद कुमार बसपा के उपाध्यक्ष हैं,इसके साथ ही उन्हें मायावती ने नेशनल कॉर्डिनेटर भी बना दिया था।
रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया
आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है। आनंद कुमार अब सिर्फ बसपा के उपाध्यक्ष पर रहेंगे। इसके अलावा रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेट के तौर पर काम करेंगे।
हालांकि इससे पहले मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था। अब उन्होंने आकाश के पिता आनंद कुमार से नेशनल कॉर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। बता दें मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार बताया है।