Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आईपीएल में लगातार 5 हार के बाद चेन्नई सुपर किंग का लखनऊ सुपर जॉइंट्स से मुकाबला

Aryan
14 April 2025 10:53 AM IST
आईपीएल में लगातार 5 हार के बाद चेन्नई सुपर किंग का लखनऊ सुपर जॉइंट्स से मुकाबला
x

नई दिल्ली। आईपीएल में लगातार 5 हार के बाद चेन्नई सुपर किंग का लखनऊ सुपर जॉइंट्स से मुकाबला सोमवार को होना है। चेन्नई सुपर किंग अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम चौथे स्थान पर है। मैच से पहले दोनों टीम अभ्यास में जुटी है।


चेन्नई सुपर किंग टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड के आईपीएल से बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के पहला मैच जीतने के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है। प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें हर हाल में लखनऊ की टीम को हराना होगा। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स चेन्नई सुपर किंग को हरा देता है, तो वह अंक तालिका में पहले स्थान पर आ जाएगा।


लखनऊ सुपर जॉइंट्स की सिम के पास मार्क्रम, कप्तान ऋषभ पंत, पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, रवि बिश्नोई जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग की टीम में आर रविंदर, कन्वे, शिवम दुबे, अश्विन, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, नूर अहमद जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में अब तक छह मैच खेल चुकी है। जिसमें से उन्हें एक में ही जीत मिली है। भाई लखनऊ की टीम भी 6 मैच खेल चुकी है। लखनऊ अब तक चार मैच जीत चुकी है।

Next Story