Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत से बदला सेमीफाइनल समीकरण, जानें पूरी स्थिति?

Tripada Dwivedi
27 Feb 2025 11:11 AM IST
अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत से बदला सेमीफाइनल समीकरण, जानें पूरी स्थिति?
x

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325/7 का स्कोर खड़ा किया। इब्राहिम जादरान ने शानदार 177 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रन पर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान की इस जीत ने ग्रुप-बी की सेमीफाइनल दौड़ को बेहद रोमांचक बना दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने की होड़ में हैं। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अब तक तीन-तीन अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों पर हैं। अफगानिस्तान 0.160 के नेट रन रेट (NRR) के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो सेमीफाइनल की तस्वीर साफ करेगा।

सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा?

अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराता है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देता है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगा और दक्षिण अफ्रीका भी अंतिम चार में पहुंच जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है, तो उसे 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के आखिरी मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड से हार जाता है, तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहे।

वहीं, भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए के शीर्ष पर बने हुए हैं। दोनों टीमों का मुकाबला 2 मार्च को होगा, जो यह तय करेगा कि कौन टॉप पर रहेगा। ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा।

पाकिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला औपचारिकता

आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-ए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, इसलिए यह मैच केवल औपचारिकता भर होगा।

अब सबकी नजरें अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर टिकी हैं, जो सेमीफाइनल की तस्वीर को साफ करेगा।

Next Story