Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

किसानों की समस्या का प्रशासनिक अधिकारी जल्द समाधान करें - राकेश टिकैत

Aryan
23 Feb 2025 7:57 PM IST
किसानों की समस्या का प्रशासनिक अधिकारी जल्द समाधान करें - राकेश टिकैत
x

गाजियाबाद। लोनी मंड़ोला आवास विकास में भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को ममहापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। धरने पर बैठे किसानों ने राकेश टिकैट को अपनी समस्या से अवगत कराया।

राकेश टिकैत ने बताया कि मंडोला समेत 6 गांव के किसान कई वर्षों से धरने पर बैठे है। जिन लोगों ने अपनी जमीन बेची है उन्हें भी ज्ञान प्राप्त हो गया है। जो लोग आंदोलन को तोड़कर जा रहे है, उन्हें भी ज्ञान प्राप्त हो गया है। यहां पर 10 फीसदी भूखंड है, उसका भी बेनामा नहीं कराया जा रहा है। किसानों की खेती बाड़ी की जमीन जिसमें दीवार हो रही है उसकों भी अधिग्रण ना करे। मंडोला आवास विकास में विकास कार्य को रूकवाने पड़ेंगे। लोनी और नोएडा धरने पर बैठे किसानों की कमेटी बनानी पड़ेगी। नोएडा वाले किसानों को मंडोला भेंजे, जब भी किसानों की वार्ता होगी। इस मामले में प्रशासन और सरकार किसानों से बातचीत करें। सरकार और अधिकारी इस किसानों की समस्या पर संग्यान ले। नहीं तो यह आंदोलन और सख्त होगा और महापंचायत होगी। उन्होंने गन्ना भुगतान के बारे में कहा कि गन्ना भुगतान सरकार ने नहीं दिया है। कुछ फैक्ट्रियों पर पिछला बहुत बकाया रुका हुआ है। गन्ना के रेट भी नहीं बढ़ाए गए है। किसानों के साथ धोखा हो रहा है। फसल बोने से पहले दाम तय हो जाने चाहिए। किसानों के बारे में कहा कि जो भी दवाई में लागत लगाते हो उसे कम कर लो, लागत घटाकर किसान की आमदनी बढ़ेगी। उसपर थोड़ा ध्यान दे।

Next Story