Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक्शन से भरपूर 'हिट 3' का ट्रेलर रिलीज, अर्जुन सरकार बन गुंडो की पिटाई करते दिखे नानी

Aryan
14 April 2025 1:53 PM IST
एक्शन से भरपूर हिट 3 का ट्रेलर रिलीज, अर्जुन सरकार बन गुंडो की पिटाई करते दिखे नानी
x
यूट्यूब पर इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिर्फ 38 मिनटों में ही 4 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं।

मुंबई। नानी की हिट 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार नानी अर्जुन सरकार की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक पुलिस अधिकारी है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब प्रशंसकों ने अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की है। दमदार एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पंसद आ रहा है।

4 लाख से ज्यादा लोगों ने 38 मिनटों में देखा ट्रेलर

अब की बार अर्जुन सरकार' फिल्म की पंच लाइन है। यूट्यूब पर इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिर्फ 38 मिनटों में ही 4 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 31 सेकंड का है।

1 मई को रिलीज होगी मूवी

'HIT 3' में अर्जुन सरकार नाम के एक गुस्सैल पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जो गलती करने वालों को माफी नहीं बल्कि सजा देता है। हिट: द थर्ड केस 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'हिट: द थर्ड' केस में सुपरस्टार नानी के अलावा केजीएफ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जिसे सैलेश कोलानू ने ही निर्देशित किया है।

फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

नानी के फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद सभी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे है। फैंस ले अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की एक फैन ने लिखा, 'खूनी रोंगटे खड़े कर देने वाले', एक और फैन ने लिखा, 'अबकी बार अर्जुन सरकार', एक और फैन ने लिखा, 'शुभकामनाएं टीम..', एक और फैन ने लिखा, 'नानी अन्ना'एक और फैन ने लिखा, 'बहुत बढ़िया नानी क्या स्क्रिप्ट है'।

एक और फैन ने लिखा, 'क्रूरता अपने चरम पर है' एक और फैन ने लिखा, 'अरे वाह, यह ट्रेलर अगले स्तर का है', एक और फैन ने लिखा, 'हमेशा नानी श्रीनिधि का समर्थन करूंगा' , एक और फैन ने लिखा, 'मुझे लगता है कि हिट फ्रैंचाइजी एक एक्शन फिल्म में बदल रही है', एक और फैन ने लिखा, 'नानी अन्ना ब्लॉकबस्टर'।

Next Story