Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केजरीवाल के घर से वापस लौटी ACB की टीम, केजरीवाल को नोटिस देकर पूछे पांच सवाल, जानें क्या?

Tripada Dwivedi
7 Feb 2025 5:56 PM IST
केजरीवाल के घर से वापस लौटी ACB की टीम, केजरीवाल को नोटिस देकर पूछे पांच सवाल, जानें क्या?
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे से एक दिन पहले राजधानी दिल्ली में राजनीति गरमाई हुई है। यहां अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था। आरोप था कि सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया और पार्टी छोड़ने के लिए दवाब बनाया गया था।

अब एलजी वीके सक्सेना ने इन आरोपों की जांच के आदेश दिए। बयान दर्ज करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की एक टीम केजरीवाल के घर गई और पांच पॉइंटर्स सवालों के साथ एक नोटिस दिया है।


1. क्या अरविंद केजरीवाल के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया ट्वीट आपके द्वारा पोस्ट किया गया है या नही?

2. आम आदमी पार्टी के विधायक पद के उन 16 उम्मीदवारों का ब्यौरा दीजिए, जिन्हें रिश्वत की पेशकश के संबंध में फोन कॉल प्राप्त हुए।

3. रिश्वत की पेशकश के संबंध में उपरोक्त विधायकों से संपर्क करने वाले फोन नंबरों/व्यक्तियों का विवरण दीजिए।

4. विभिन्न मीडिया/सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपके और आपकी पार्टी के सदस्यों द्वारा लगाए गए रिश्वत की पेशकश के दावे/आरोपों के समर्थन में साक्ष्य और प्रमाण प्रदान करें।

5. बताएं कि मीडिया/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए, जो दिल्ली के लोगों में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के समान है।

बता दें, कि दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम एलजी वीके सक्सेना द्वारा जांच के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। यहां काफी देर तक एसीबी की टीम उनके घर के बाहर खड़ी रही लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें घर में एंट्री नहीं दी गई इसलिए वह नोटिस देकर वापस लौट गए। एसीबी की टीम दावे के मामले में केजरीवाल का बयान दर्ज करने के लिए गई थी, लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका।


Next Story