Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आप शराब और पैसे की राजनीति में उलझ गई इसलिए दिल्ली ने साथ छोड़ा : अन्ना हजारे

Tripada Dwivedi
8 Feb 2025 12:31 PM IST
आप शराब और पैसे की राजनीति में उलझ गई इसलिए दिल्ली ने साथ छोड़ा : अन्ना हजारे
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, इसी बीच दिल्ली चुनाव के रुझानों में आप के खराब प्रदर्शन पर समाजिक कार्यकर्ता का बयान आया है।

अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजनीति में उम्मीदवार का चरित्र, विचार और छवि साफ-सुथरी होनी चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी इन मूल्यों से भटक गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि आप शराब और पैसे की राजनीति में उलझ गई, जिससे उसकी छवि खराब हुई और वोट कम मिले। हजारे ने कहा कि जनता ने देख लिया कि आप नेता चरित्र की बात करते हैं, लेकिन खुद विवादों में घिरे रहते हैं। अपने आप से दूरी बनाने के फैसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब बैठक हुई, तो मैंने तय किया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और उसी दिन से मैं पार्टी से दूर हूं।

Next Story