
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- PSL में शतक जड़ने वाले...
PSL में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को दिया अजीबोगरीब गिफ्ट, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर उड़ाया जा रहा है मजाक

नई दिल्ली। आईपीएल के तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है। वहीं PSL ने शतक लगाने वाले खिलाड़ी को अजीबोगरीब गिफ्ट दिया गया है। जिसका सोशल मीडिया पर अब वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा विदेशी प्लेयर्स भी इस मैच का हिस्सा बने हैं।
शतक जड़ने वाले स्टार को मिला हेयर ड्रायर दिया
दरअसल, वायरल वीडियो में कराची किंग्स के स्टार जेम्स विंस को शतक जड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में ईनाम के तौर पर अजीबोगरीब तोहफा मिला, जिसकी तस्वीरें देखने के बाद लोग पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, PSL में शतक जड़ने वाले स्टार को अवॉर्ड की जगह ईनाम के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया है।
कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। मोहम्मद रिजवान ने उस मैच में शतकीय पारी खेली और मुल्तान ने 3 विकेट पर 243 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स की टीम को 6विकेट से मैच में जीत मिली।
कराची किंग्स के स्टार जेम्स विंस ने शतकीय पारी
मैच में कराची किंग्स के स्टार जेम्स विंस ने शतकीय पारी खेली थी। जेम्स को प्लेयर ऑफ द मैच खेली थी। उन्हें मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में मोस्ट रिलाइबल प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, लेकिन अवॉर्ड के तौर पर उन्हें तोहफे के रूप में हेयर ड्रायर मिला, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब वायरल वीडियो पर लोग पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं। हालांकि एस मैच में मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी को मैच के आखिरी में बाइक दी जाएगी।