
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गाजीपुर में गोली मारकर...
गाजीपुर में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने एनएच 24 किया जाम, यूपी बॉर्डर पर ठहरा ट्रैफिक

नई दिल्ली। दिल्ली से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसके बाद जमकर हंगामा देखने के लिए मिला। दरअसल गाजीपुर इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया। वहीं एनएच 24 पर जाम लगा दिया। लेकिन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद परिजनों को समझाने जुटी है।
गाड़ियों की लंबी कतारें लगीं
यूपी बॉर्डर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर आज कई किलोमीटर का लंबा जाम देखने के लिए मिला। स्थिति यह है कि काफी वक्त तक वाहनों को एक ही जगह पर रुकना पड़ रहा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। इस दौरान एम्बुलेंस फंस गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी जाम को हटाने में जुटी है।
दरअसल इस घटना को लेकर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर मंडी में युवक की हत्या का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सीमा क्षेत्र में हाइवे जाम किया गया है। यूपी गेट से लेकर पूरे एनएच नौ पर पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात कर दिया गया है जो जाम खुलवाने में जुटे हैं।