
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मिड-डे मील खाने से 84...
मिड-डे मील खाने से 84 बच्चे बीमार, जांच के लिए टीम गठित

लखीसराय, बिहार। बिहार के लखीसराय में मिड-डे मील खाने से 84 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को आनन-फानन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद सभी बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है। यह घटना पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में घटित हुई है। इस मामले में बच्चों ने बताया कि दाल में कीड़ा मिलने के बावजूद भी रसोई कर्मियों ने उसे निकालकर परोस दिया। इसको खाने के बाद सभी बच्चे बीमार हो गए। हालांकि बच्ची ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि किसी को मत बताना। तब मैंने कहा कि हम मर जाएंगे तो आप कुछ करेंगे क्या। फिर सर ने कहा कि घर चले जाओ, वहां जाकर खाना खा लेना। वहीं, बीमार बच्ची नंदनी कुमारी ने कहा कि स्कूल में खाना खाए थे। उसके बाद तबीयत बिगड़ गई।
10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण मिले
बता दें सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी बीमार पड़े बच्चों के सेहत की जांच की। जांच में 10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण मिले। अन्य बच्चों में घबराहट देखी गई। इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम, एसडीपीओ शिवम कुमार और शिक्षा पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जैसे ही इस घटना की सूचना उन्हें मिली, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।