
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली-एनसीआर के 65...
दिल्ली-एनसीआर के 65 रचनाकार सम्मानित, खूब हुई कविताओं की रसवर्षा

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में आयोजित साहित्यिक संध्या में सुविख्यात दोहाकार डॉ. मनोज कामदेव के नवीनतम दोहा संग्रह 'एक लिफाफा धूप' का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ दोहाकार नरेश शांडिल्य ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित साहित्यकार मनोज अबोध उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया रेडियो नई दिल्ली के सहायक निदेशक राम अवतार बैरवा, सुप्रसिद्ध कवयित्री अलका शर्मा तथा सुप्रसिद्ध कवि डॉ. चेतन आनंद ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विशिष्ट अतिथियों को किया गया सम्मानित
अतिथियों का स्वागत ट्रू मीडिया के संपादक ओम प्रकाश प्रजापति ने किया। जिन्होंने अपने हृदयस्पर्शी शब्दों में सभी अतिथियों एवं कवि-कवयित्रियों का अभिनंदन किया। संपूर्ण आयोजन का कुशल एवं आकर्षक संचालन ममता लड़ीवाल ने किया, जिन्होंने अपनी मधुर शैली से समूचे माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा। इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों को शॉल, तुलसी का पौधा तथा "साहित्य साधक सम्मान–2025" से सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने डॉ. मनोज कामदेव के नवीन दोहा संग्रह 'एक लिफाफा धूप' की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे समकालीन दोहाकारी परंपरा में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
क्या थी कार्यक्रम कि विशेषता?
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से पधारे लगभग 65 कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी कवियों ने विविध विषयों पर प्रभावी काव्य पाठ किया, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया। हर कवि एवं कवयित्री को आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान साहित्य और संस्कृति की सजीव धारा बहती रही। सभी ने हर प्रस्तुति पर तालियों से कवियों का उत्साहवर्द्धन किया। डॉ. मनोज कामदेव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।