Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रोफेसर के फोन में मिले 59 अश्लील वीडियो, हाथरस की हैरान कर देने वाली घटना

Aryan
18 March 2025 10:09 AM IST
प्रोफेसर के फोन में मिले 59 अश्लील वीडियो, हाथरस की हैरान कर देने वाली घटना
x

हाथरस। डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी एवं प्रोफेसर डॉ. रजनीश के फोन में 59 अश्लील वीडियो मिला है। छात्राओं के साथ जो अश्लील वीडियो प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से ही रिकॉर्ड की थीं। कुछ वीडियो अश्लील वेबसाइट्स पर भी डाली गई हैं। पुलिस भी बागला डिग्री कॉलेज पहुंची और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। कॉलेज के प्राचार्य व स्टाफ से भी पुलिस ने पूछताछ की है।


पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश के खिलाफ छात्राओं का यौन शोषण करने का मामला थाना हाथरस गेट में दर्ज किया गया है। इस मामले में शहर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा ने भी डीएम से शिकायत की है, जिस पर उन्होंने एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। डीएम द्वारा गठित जांच समिति ने छात्राओं के यौन शोषण के मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को समिति ने प्रोफेसर को नोटिस जारी किया है। डीएम ने सात दिन के अंदर समिति से जांच पूरी कर आख्या मांगी है। समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्राओं का यौन शोषण करने से संबंधित 59 वीडियो व फोटो सामने आए हैं। इनमें दिख रहे चेहरों का पुलिस कॉलेज के डाटाबेस से मिलान कर रही है, जिससे छात्राओं की पहचान कर उनसे संपर्क किया जा सके। पीड़ित छात्राएं लोक-लाज के चलते सामने आने से बच रही हैं। पुलिस प्रोफेसर के घर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार को कॉलेज भी नहीं पहुंचा।

Next Story