Begin typing your search above and press return to search.
Business News

20 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में 5 नए IPO के निवेश अवसर, 7 कंपनियां करेंगी शेयर बाजार में शुरुआत

Tripada Dwivedi
18 Jan 2025 2:33 PM IST
20 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में 5 नए IPO के निवेश अवसर, 7 कंपनियां करेंगी शेयर बाजार में शुरुआत
x

नई दिल्ली। नए सप्ताह में निवेशकों को 5 नए IPO में निवेश का मौका मिलेगा, जिसमें से Denta Water IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का हिस्सा है। इसके अलावा, पहले से खुले 3 अन्य IPO में भी निवेश किया जा सकता है, जिनमें Stallion India IPO भी मेनबोर्ड से संबंधित है। इस सप्ताह कुल 7 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगी।

कंपनी का इरादा IPO से 169.37 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO में 250-263 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 400 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है।

1. Denta Water IPO

ओपनिंग डेट: 20 जनवरी

क्लोजिंग डेट: 22 जनवरी

प्राइस रेंज: ₹250-₹263 प्रति शेयर

लॉट साइज: 400 शेयर

फंड जुटाने का लक्ष्य: ₹169.37 करोड़

लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: 27 जनवरी, BSE SME

2. Stallion India IPO

ओपनिंग डेट: 22 जनवरी

क्लोजिंग डेट: 24 जनवरी

प्राइस: ₹145 प्रति शेयर

लॉट साइज: 1000 शेयर

लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: 29 जनवरी, NSE SME

3. तीसरा IPO

ओपनिंग डेट: 22 जनवरी

क्लोजिंग डेट: 24 जनवरी

प्राइस रेंज: ₹279-₹294 प्रति शेयर

लॉट साइज: 50 शेयर

लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: 29 जनवरी, BSE और NSE

4. चौथा IPO

ओपनिंग डेट: 23 जनवरी

क्लोजिंग डेट: 27 जनवरी

फंड जुटाने का लक्ष्य: ₹72.30 करोड़

प्राइस रेंज: ₹235-₹250 प्रति शेयर

लॉट साइज: 600 शेयर

लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: 30 जनवरी, BSE SME

5. पांचवां IPO

ओपनिंग डेट: 24 जनवरी

क्लोजिंग डेट: 28 जनवरी

जारी शेयर: 24.58 लाख

प्राइस रेंज: तय होना बाकी

लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: 31 जनवरी, BSE SME

नए सप्ताह में ये IPO न केवल निवेशकों के लिए लाभदायक अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि इन कंपनियों के शेयर बाजार में बेहतर शुरुआत की उम्मीद है।

Next Story