Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कठुआ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पांच पुलिसकर्मी घायल

DeskNoida
27 March 2025 9:09 PM IST
कठुआ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पांच पुलिसकर्मी घायल
x
यह मुठभेड़ एक बड़े आतंक विरोधी अभियान के दौरान हुई, जो पिछले चार दिनों से जारी है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो आतंकियों को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ एक बड़े आतंक विरोधी अभियान के दौरान हुई, जो पिछले चार दिनों से जारी है।

सूत्रों के अनुसार, कठुआ के जुथाना इलाके के घने जंगलों में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ कठुआ के जखोले गांव के पास हुई, जो हीरानगर सेक्टर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हीरानगर में रविवार (23 मार्च) को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के दो घायल कर्मियों को इलाज के लिए कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में सेना की स्पेशल फोर्स भी शामिल हो गई है, और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात खुद मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की।

सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इस मुठभेड़ में शामिल आतंकी वही हैं, जो रविवार को हीरानगर में हुई मुठभेड़ के बाद भाग निकले थे। उस समय एसओजी ने खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों को सांयाल गांव के एक 'ढोक' (छोटे शेड) में घेरा था। यह इलाका पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है, लेकिन आतंकवादी करीब 30 मिनट की मुठभेड़ के बाद बच निकलने में कामयाब रहे।

22 मार्च से जारी इस बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान में पुलिस, सेना, एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। ड्रोन, बुलेटप्रूफ गाड़ियां और अन्य आधुनिक निगरानी उपकरणों के जरिए इलाके को खंगाला जा रहा है। अधिकारियों को संदेह है कि आतंकियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने के लिए नई खोदी गई सुरंग या पहाड़ी रास्ते का इस्तेमाल किया होगा।

खास तौर पर बिलावर के जंगलों में आतंकियों की हलचल को ट्रैक करने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सोमवार (24 मार्च) को तलाशी के दौरान चार लोडेड M4 कार्बाइन मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैक सूट और खाने-पीने का सामान बरामद किया गया। इसके अलावा, आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी हीरानगर मुठभेड़ स्थल के पास से मिली है।

सुरक्षा बल इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके और भविष्य में इस तरह की घुसपैठ को रोका जा सके।

Next Story