Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ का 40वां दिन : जेल में बंद कैदियों को कराया जाएगा स्नान, जानें किस तरह से

Varta24 Desk
21 Feb 2025 12:16 PM IST
महाकुंभ का 40वां दिन : जेल में बंद कैदियों को कराया जाएगा स्नान, जानें किस तरह से
x

प्रयागराज। महाकुंभ का 40वां दिन है। पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पहुंच रहे हैं। वहीं मेला 26 फरवरी तक चलेगा। हालांकि कुछ अफवाह भी फैलाई जा रही है कि मेला समापन की तारीख आगे बढ़ गई। लेकिन प्रशासन ने लोगों से कहा कि ऐसे अफवाह पर ध्यान ना दें। वहीं केंद्रीय कारागार नैनी और जिला जेल में बंद 1450 कैदी आज जेल में ही पवित्र स्नान करेंगे। दरअसल, कैदियों के लिए संगम से गंगा जल लाया गया है। इसे जेल में बने एक कुंड में डाल दिया गया है। इससे ही बंदियों को स्नान कराया जाएगा।

अखिलेश की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया जवाब

बता दें महाकुंभ को लेकर राजनीति भी काफी गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नही छोड़ रहे हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले 10 सालों में कोई भी ऐसा आयोजन हुआ है जिस पर भारत को गर्व हो। विपक्ष ने उस पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है। आज कुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है। कुंभ दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, ऐसे समय में वे पानी की गुणवत्ता को लेकर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे हैं। नहाने के पानी, नदी के पानी, पीने के पानी और पीने योग्य पानी के लिए दुनिया के अपने अलग-अलग मानक हैं और मुझे लगता है कि अखिलेश यादव उन्हें नहीं समझते हैं।

Next Story