Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, मौके पर सेना के जवान पहुंचे, सर्च ऑपरेशन जारी

Varta24Bureau
25 April 2025 6:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, मौके पर सेना के जवान पहुंचे, सर्च ऑपरेशन जारी
x
एसओजी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मामले में सर्च अभियान चला रही है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है। बता दें बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

महिला से मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा है। जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। महिला से मिली सूचना के बाद इलाके में हडकंप मच गया और तुरंत सुरक्षा बल अलर्ट हो गया। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल एसओजी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मामले में सर्च अभियान चला रही है। सर्च टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और कड़ी नजर रखी जा रही है।

बड़ी साजिश का शक

बता दें यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है और पहले भी यहां घुसपैठ की कोशिशें देखी जा चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि संदिग्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में हो सकते हैं। पुलिस और सेना की टीमें सर्च ऑपरेशन में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की भी मदद ले रहे हैं।

Next Story