Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ में जाने वाले वाहनों के लिए 36 पार्किंग स्थल बनाए गए, पुलिस की एडवाइजरी जारी, 13 फरवरी से लागू होगी

Aryan
11 Feb 2025 10:21 AM IST
महाकुंभ में जाने वाले वाहनों के लिए 36 पार्किंग स्थल बनाए गए, पुलिस की एडवाइजरी जारी, 13 फरवरी से लागू होगी
x

प्रयागराज। महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 36 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसको लेकर पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। 13 फरवरी से एडवाइजरी लागू हो जाएगी। महाकुंभ लग रहे जाम को लेकर पुलिस ने यह फैसला लिया है।


माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी। श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे। मेले में कल से वाहन प्रवेश कर नहीं सकेंगे। सिर्फ तय जगह पार्किंग होगी। महकुंभ में 11 जिलों की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी हो गया है। संगम आने का पैदल मार्ग- संगम आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैंप से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे।


Next Story