Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Google Play Store से हटाए गए 300 एप्स, कर रहे थे पर्सनल डेटा चोरी, जानें कैसे बचें इनके फ्रॉड से

Varta24Bureau
22 March 2025 11:54 AM IST
Google Play Store से हटाए गए 300 एप्स, कर रहे थे पर्सनल डेटा चोरी, जानें कैसे बचें इनके फ्रॉड से
x
एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले यूजर्स के लिए खतरा थे ये एप्स, डाउनलोड करने से पहले जरूर चेक करें।

नई दिल्ली। गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एप डाउनलोडिंग और अपडेट करने का जरिया है। हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से लगभग 300 ऐसे एप्स हटा दिए हैं, जो यूजर्स का डेटा चुरा रहे थे।

क्यों हटाए गए एप्स?

दरअसल, IAS Threat Lab की साइबरसिक्योरिटी रिसर्च में यह सामने आया कि गूगल प्ले स्टोर पर उपल्ब्ध करीब 300 एप्स जोकी 60 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किए गए थे, एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम की सिक्योरिटी को बायपास करके यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुरा रहे थे। ये सभी एप्स ‘वेपर’ (Vapor) नाम के बड़े फ्रॉड का हिस्सा थे। इन फ्रॉड एप्स में हेल्थ, ट्रैकिंग, QR स्कैनर्स और वॉलपेपर से संबंधित एप्स शामिल थे। ये न केवल पर्सनल जानकारी चुरा रहे थे बल्कि फिशिंग अटैक्स के जरिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी हासिल कर रहे थे।

इन फ्रॉड से बचने के लिए क्या कर सकते हैं, आइए जानते हैं

एप डाउनलोड करते समय ये ध्यान रखें कि उसके डेवलपर्स ट्रस्टेड हैं या नहीं। केवल वेरिफाइड एप ही डाउनलोड करें, संदिग्ध एप डाउनलोड करने से बचें। एप डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू पढ़ लें और उसकी परमिशन्स चेक करें।

अगर आप एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर हैं तो, अपने फोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा। अगर आपको अपने डिवाइस में कोई संदिग्ध एप नजर आए तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।

Next Story