Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

1984 सिख दंगे के आरोपी सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, पीड़ितों ने की फांसी की मांग

Tripada Dwivedi
25 Feb 2025 2:29 PM IST
1984 सिख दंगे के आरोपी सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, पीड़ितों ने की फांसी की मांग
x

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला सरस्वती विहार इलाके में एक नवंबर 1984 को पिता-पुत्र को जिंदा जलाने की घटना से जुड़ा हुआ है।

कोर्ट ने सज्जन कुमार को दंगा, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और हत्या सहित कई धाराओं के तहत 12 फरवरी को दोषी ठहराया था। सज्जन कुमार पर दंगाइयों को भड़काने का आरोप था। कोर्ट के इस फैसले के बाद दंगा के पीड़ित रहे लोगों ने कहा कि इस गुनाह के लिए सज्जन कुमार को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए थी।

बता दें, कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख दंगा हुआ था। इसमें सज्जन कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया था। जान लें कि दंगे मामले में सज्जन कुमार पहले से ही जेल में बंद हैं।

Next Story