Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी लंबी रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी

Tripada Dwivedi
5 March 2025 4:03 PM IST
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी लंबी रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी
x

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम के तहत पर्वतमाला परियोजना में उत्तराखंड के गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और स्थानांतरण (DBFOT) मोड पर 4,081.28 करोड़ रुपये की कुल पूंजी लागत से विकसित किया जाएगा।

परियोजना की विशेषताएं

यह रोपवे परियोजना सबसे एडवांस्ड ट्रॉई-केबल डिटेचेबल गोंडोला (3S) तकनीक पर आधारित होगी। इसकी डिजाइन क्षमता 1,800 यात्री प्रति घंटा प्रति दिशा (PPHPD) होगी, जिससे प्रतिदिन 18,000 यात्री यात्रा कर सकेंगे। यह रोपवे पर्यावरण-अनुकूल, आरामदायक और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

वर्तमान में केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों को लगभग 8 से 9 घंटे लगते हैं, लेकिन रोपवे बनने के बाद यात्रा का समय घटकर मात्र 36 मिनट रह जाएगा। यह परियोजना तीर्थयात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगी, जिससे यात्रा सुविधाजनक, तेज और सुरक्षित बन सकेगी।

Next Story