Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीय के साथ कैदियों जैसा व्यवहार, वीडियो जारी

Tripada Dwivedi
6 Feb 2025 3:36 PM IST
x

नई दिल्ली। अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीय नागरिक बुधवार दोपहर अमृतसर पहुंचे। अमेरिकी सेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर के जरिए इन प्रवासियों को भारत भेजा गया। विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सटे भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर उतरा।

इस बीच, अमेरिका की यूएस बॉर्डर पैट्रोल (USBP) द्वारा जारी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निर्वासित भारतीयों के साथ कैदियों जैसा व्यवहार किए जाने के दृश्य दिख रहे हैं। वीडियो में अवैध प्रवासियों के हाथ-पैरों को चेन से बंधा हुआ देखा जा सकता है। USBP ने अपनी पोस्ट में इन्हें "अवैध विदेशी" बताया है और कड़ी चेतावनी देते हुए लिखा है कि अगर आप अवैध रूप से सीमा पार करेंगे, तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। विपक्षी दलों ने इसे अमानवीय व्यवहार करार देते हुए सरकार से अमेरिका के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की है।

गौरतलब है कि अमेरिका की नई सरकार ने इन भारतीयों को अवैध प्रवासन का दोषी मानते हुए भारत वापस भेजा। इन प्रवासियों को भारत पहुंचाने के लिए अमेरिकी सेना के 11 क्रू मेंबर और 45 अधिकारी भी भारत आए थे।

Next Story