Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सिंगापुर में स्कूल में आग से 10 साल की बच्ची की मौत, पवन कल्याण के बेटे समेत 20 घायल

DeskNoida
9 April 2025 11:00 PM IST
सिंगापुर में स्कूल में आग से 10 साल की बच्ची की मौत, पवन कल्याण के बेटे समेत 20 घायल
x
यह हादसा उस समय हुआ जब रिवर वैली रोड पर स्थित एक शॉपहाउस में बच्चों के लिए एजुकेशन और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां चल रही थीं।

सिंगापुर में मंगलवार को एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सात साल के बेटे मार्क शंकर भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब रिवर वैली रोड पर स्थित एक शॉपहाउस में बच्चों के लिए एजुकेशन और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां चल रही थीं।

घटना की जानकारी सुबह करीब 9:45 बजे मिली। दमकल विभाग ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया। उस वक्त इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग भड़क रही थी। करीब 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल और पुलिस विभाग की मदद से बचाव कार्य तेजी से किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ बच्चे बेहोश हालत में मिले और कई को गंभीर जलन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। पवन कल्याण के बेटे के हाथ-पैर झुलस गए हैं और धुएं के कारण उनके फेफड़ों पर भी असर पड़ा है। फिलहाल उनका इलाज सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा है।

घटना के समय पास ही निर्माण कार्य कर रहे कुछ मजदूरों ने बच्चों को खिड़की से बाहर निकालने में मदद की। भारतीय मूल के ड्राइवर सुब्रमणियन सरनराज ने अपने साथियों के साथ स्कैफोल्डिंग और सीढ़ियों की मदद से बच्चों को नीचे उतारने का काम किया।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में किसी आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story