Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

देशभर में UPI पेटीएम ठप! लाखों लोगों को बिल भुगतान और मनी ट्रांसफर करने में हुई परेशानी

Varta24 Desk
12 April 2025 1:13 PM IST
देशभर में UPI पेटीएम ठप! लाखों लोगों को बिल भुगतान और मनी ट्रांसफर करने में हुई परेशानी
x
UPI Paytm stopped working across the country! Lakhs of people faced problems in paying bills and transferring money

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट्स आज देश भर में ठप हो गए हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी आ गई। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोग UPI पेटीएम नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी पेमेंट ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया। जिससे आम लोगों को खरीदारी, बिल भुगतान और मनी ट्रांसफर जैसे काम करने में काफी परेशानी हुई है।

कई बैंकों और ऐप्स को प्रभावित

बता दें कि लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया और डाउनडिटेक्टर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शिकायतें दर्ज की कि वे न तो पेमेंट कर पा रहे हैं और न ही ट्रांजेक्शन पूरा हो रहा है। इससे कई बैंकों और ऐप्स को प्रभावित किया गया है। जिससे साफ हुआ कि यह सिर्फ किसी एक ऐप का मामला नहीं बल्कि पूरे यूपीआई नेटवर्क से जुड़ी दिक्कत है। हालांकि इसको लेकर UPI के अधिकारियों ने फिलहाल बयान जारी नहीं किया है।

1,200 से अधिक शिकायतें दर्ज

ऑनलाइन सेवा ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 12 बजे के आसपास 1,200 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। फिलहाल 66% यूजर्स ने पेमेंट न होने की शिकायत की है जबकि 34% का कहना है कि फंड ट्रांसफर करने में दिक्कत आ रही है।

दरअसल, यूपीआई भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित एक त्वरित पेमेंट सिस्टम है, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में संचालित होता है। इसके जरिए यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मोबाइल ऐप्स के माध्यम से तुरंत बैंक खातों के बीच पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं आज कल ज्यादातर लोग यूपीआई का प्रयोग करते हैं।

Next Story